पंजाब नेशनल बैंक भी दे रहा है PPF अकाउंट खुलवाने का मौका, बेहतर रिटर्न के साथ मिल रही है टैक्स में छूट
बिजनेस डेस्क। बिना किसी जोखिम के इन्वेस्टमेंट कर बेहतर मुनाफा हासिल करने के लिए पब्लिक प्रोविंडेट फंड (PPF) सबसे अच्छी स्कीम मानी जाती है। ऐसे तो यह योजना पोस्ट ऑफिस की भी सबसे बेहतर योजनाओं में से एक है, लेकिन बैंकों में भी इसे खोला जा सकता है। जिन लोगों का उसी बैंक में सेविंग अकाउंट है, जहां वे पीपीएफ में निवेश करते हैं, तो यह उनके लिए ज्यादा सुविधाजनक होता है। अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में भी पीपीएफ अकाउंट खोल कर निवेश किया जा सकता है। जिन लोगों का पहले से पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है, उनके लिए वहां पीपीएफ में निवेश करना ज्यादा अच्छा होगा। पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि आकर्षक ब्याज और टैक्स-फ्री रिटर्न हासिल करने के लिए बैंक में पीपीएफ अकाउंट जरूर खुलवाएं। जानें डिटेल्स। (फाइल फोटो)
पीपीएफ (PPF) केंद्र सरकार की योजना है। इसमें बेहतर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही किसी तरह कोई जोखिम नहीं होता। पीपीएफ अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
पीपीएफ (PPF) स्कीम में निवेश करने पर जहां बेहतर रिटर्न की गारंटी तो मिलती ही है, वहीं साथ में निवेशकों को इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में केंद्र सरकार की सॉवरेन गांरटी मिलती है। इसलिए इसमें लगाया पैसा हमेशा पूरी तरह सुरक्षित होता है। (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक में पीपीएफ स्कीम के तहत खुद अपने नाम पर या किसी नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें नाबालिग के वयस्क होने तक उसके अभिभावक के रूप में खाते का संचालन करना पड़ेगा। (फाइल फोटो)
पीपीएफ (PPF) अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपए जमा करना जरूरी है। इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपए अधिकतम निवेश किया जा सकता है। इसमें हर महीने भी निवेश किया जा सकता है। इस तरह, साल में 12 बार निवेश का मौका मिलता है। (फाइल फोटो)
पीपीएफ (PPF) अकाउंट में अगर कोई अधिकतम 1.5 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश करता है, तो उसे एक्स्ट्रा जमा अमाउंट पर ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही, अतिरिक्त जमा राशि पर टैक्स में भी किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। (फाइल फोटो)
पीपीएफ (PPF) स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। लेकिन इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है और इस पर ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। मेच्योरिटी के बाद स्कीम को 5 साल और बढ़ाने के लिए बैंक में एप्लिकेशन देना होगा। (फाइल फोटो)
पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ब्याज का भुगतान हर साल मार्च महीने में किया जाता है। पीपीएफ अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में खुलवाया जा सकता है। (फाइल फोटो)