Post Office की यह स्कीम बैंक FD से बेहतर, 10 साल 9 महीने में आपका पैसा हो जाएगा डबल

Published : Dec 18, 2020, 07:57 AM ISTUpdated : Dec 18, 2020, 08:01 AM IST

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत तमाम बैंक अपनी  फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार कटौती करते जा रहे हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक​ (ICICI Bank) जैसे बड़े प्राइवेट बैंक और बैंक आफ बड़ौदा (BOB) जैसे  सरकारी बैंक भी एफडी पर पहले की तुलना में बहुत कम ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में, बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से बेहतर ऑप्शन पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (POTD) स्कीम है। इसमें अच्छे रिटर्न के साथ जमा किए गए पैसे की सुरक्षा की गारंटी रहती है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में ज्यादा ब्याज दर मिलती है और जमा पैसा जल्द दोगुना हो सकता है। (फाइल फोटो)  

PREV
17
Post Office की यह स्कीम बैंक FD से बेहतर, 10 साल 9 महीने में आपका पैसा हो जाएगा डबल
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में अगर आप 1 से 3 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर आप 5 साल तक के लिए निवेश करेंगे तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। (फाइल फोटो)
27
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 5.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, पोस्ट ऑफिस में कम्पाउंड आधार पर ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में बैंकों की तुलना में जल्द ही आपका पैसा डबल हो सकता है। (फाइल फोटो)
37
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर 129 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा। वहीं, बैंकों में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से करीब 152 महीने में रकम दोगुनी होगी। सभी बैंक 5.7 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज नहीं देते हैं। (फाइल फोटो)
47
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। इस अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम भी खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा, दो वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
57
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को 6 महीने से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें प्रीमेच्योर विद्ड्रॉअल पर पेनल्टी लगती है। अगर इस अकाउंट को 6 से 12 महीने के बीच बंद किया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर जो ब्याज दर मिलेगा, जो सालाना 4 फीसदी है। (फाइल फोटो)
67
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट नकद राशि जमा कर के या चेक के जरिए खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम 1000 रुपए जमा करने होते हैं। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है। (फाइल फोटो)
77
टाइम डिपॉजिट अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। इस अकाउंट में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories