PPF में निवेश कर तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ रुपए तक का फंड, जानें कितना मिलता है ब्याज

Published : Apr 13, 2021, 11:42 AM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 11:45 AM IST

बिजनेस डेस्क। आज के बढ़ते महंगाई के समय में बच्चों की उच्च शिक्षा और दूसरे खर्चों के लिए बड़ा फंड तैयार कर पाना आसान नहीं रह गया है। इसके लिए पहले से प्लानिंग करने की जरूरत पड़ती है। जहां तक बैंकों का सवाल है, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स अब उतनी अट्रैक्टिव नहीं रह गई हैं, क्योंकि उनमें ज्यादा ब्याज नहीं मिल रहा है। वहीं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में अकाउंट खोल कर जरूरी निवेश करें तो 1 करोड़ तक का फंड आसानी से तैयार कर लिया जा सकता है। पीपीएफ अभी भी इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन ऑप्शन बना हुआ है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)

PREV
16
PPF में निवेश कर तैयार कर सकते हैं 1 करोड़ रुपए तक का फंड, जानें कितना मिलता है ब्याज
पीपीएफ (PPF) अकाउंट में निवेश करने पर फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। पीपीएफ अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में भी खोला जा सकता है। यह अकाउंट किसी नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है। हालांकि, नियमों के मुताबिक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर पीपीएफ अकाउंट नहीं खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
पीपएफ अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम 500 रुपए जमा करने पड़ते हैं। हर वित्त वर्ष में इस अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपए जमा करना जरूरी है। वहीं, इस अकाउंट में सालाना 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
36
पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल में होती है। हालांकि मेच्योरिटी के 1 साल के अंदर इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जाहिर है, इस स्कीम में कुल 25 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें मेच्योरिटी पूरा होने पर 15 साल पर या 20 और 25 साल के बाद पैसा निकाला जा सकता है। (फाइल फोटो)
46
पीपीएफ अकाउंट में 5 साल का लॉक-इन पीरियड रहता है। इसका मतलब है कि 5 साल तक इस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकता है। 5 साल के बाद फॉर्म 2 भर के पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन मेच्योरिटी से पहले यानी 15 साल पूरा होने के पहले फंड से 1 फीसदी की कटौती होगी। (फाइल फोटो)
56
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। यह स्कीम EEE कैटेगरी में आती है। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाले ब्याज और निवेश की गई राशि पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है। पीपीएफ की ब्याज दर की हर 3 महीने के बाद समीक्षा होती है और इसमें बदलाव किया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट की खासियत यह है कि किसी कोर्ट को आदेश से किसी कर्ज या लायबलिटी के लिए जब्त नहीं किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
पीपीएफ अकाउंट के जरिए 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप 10 हजार रुपए का निवेश हर महीने करते हैं, तो 25 साल के बाद 81.76 लाख रुपए मिलेंगे। इस पर किसी तरह का टैक्स आपको देना नहीं होगा। (फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories