LIC की है ये खास योजना, सिर्फ 100 रुपए सालाना में मिलता है जीवन भर के लिए बीमा
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी निकालती रही है। देश के करोड़ों लोगों का इस पर भरोसा है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना हर लिहाज से अच्छा होता है। इसमें पॉलिसीधारक की आकस्मिक स्थितियों में मृत्यु हो जाने पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा तो मिलती ही है, पॉलसी मेच्योर होने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। एलआईसी में लगाया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है। इसकी वजह यह है कि इस पर केंद्र सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जो खास तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब लोगों को ध्यान में रख कर शुरू की गई है। इसमें बहुत कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। जानें इस पॉलिसी के बारे में।
(फाइल फोटो)
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी का नाम आम आदमी बीमा योजना (Aam Aadmi Bima Yojana) है। यह सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पॉलिसी है। इसे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा लागू किया गया है। (फाइल फोटो)
एलआईसी (LIC) की इस योजना के तहत बीमा के लाभ के साथ-साथ ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के मुखिया को आंशिक और स्थायी विकलांगता पर या फिर परिवार के एक कमाने वाले सदस्य को लाइफ कवरेज मिलता है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की इस बीमा योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए या घर का कमाने वाला सदस्य होना चाहिए। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर के उऩ लोगों के लिए भी है, जो शहर में रहते हैं, लेकिन उन्हें शहरी क्षेत्र का पहचान पत्र नहीं दिया गया है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की आम आदमी बीमा योजना (AABY) के तहत पॉलिसी लेने के लिए जुड़ने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इनमें राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, सरकारी विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल है। (फाइल फोटो)
एलआईसी (LIC) की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी बीमा योजना (AABY) के तहत बीमा सुरक्षा की अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर बीमाकृत राशि के तौर पर 30,000 रुपए मिलेंगे। अगर व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 रुपए की राशि दी जाती है। आंशिक विकलांगता के मामले में पॉलिसी होल्डर या फिर नॉमिनी को 37,500 रुपए की राशि दी जाती है। स्कॉलरशिप लाभ के अंतर्गत इस बीमा योजना में 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 100 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से स्कॉलरशिप दी जाती है। इसका भुगतान 6 महीने पर होता है। (फाइल फोटो)
एलआईसी की इस योजना में 30,000 रुपए के बीमा के लिए प्रति व्यक्ति प्रीमियम 200 रुपए सालाना लगता है। इसमें सुरक्षा निधि से 50 फीसदी राज्य सरकार या केंद्र सरकार देती है। वहीं, दूसरे प्रोफेशनल ग्रुप के मामले में 50 फीसदी प्रीमियम का भुगतान नोडल एजेंसी, राज्य सरकार या संघीय क्षेत्र द्वारा किया जाता है। (फाइल फोटो)