बिजनेस डेस्क। आज हर आदमी अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहता है, ताकि जब उसकी उम्र ज्यादा हो जाए तो उसे किसी का मोहताज नहीं होना पड़े। भविष्य की आर्थिक सुरक्षा हर किसी के लिए जरूरी है। जिन लोगों की कमाई ज्यादा है, वे तो अपने लिए अच्छी-खासी बचत कर लेते हैं। समस्या उन लोगों के साथ आती है, जिनकी कमाई कम है और जिनकी आमदनी का भी कोई तय जरिया नहीं है। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों के लिए एक योजना शुरू की है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। पीएम मोदी ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें बहुत कम राशि जमा करके भी वे अपने बुढ़ापे के लिए अच्छी-खासी रकम का जुगाड़ कर सकते हैं। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)