बिजनेस डेस्क। त्योहारों पर देश में सोना खरीदने की परंपरा रही है। लोग हर शुभ मौके पर सोना-चांदी खरीदना अच्छा मानते हैं। इसके साथ ही अब शादी-ब्याह के भी लगन शुरू होंगे। शादी-ब्याह के मौके पर भी सोने की काफी खरीद होती है। दूसरी तरफ, सोने में निवेश करना भी हर लिहाज से बढ़िया माना जाता है। गोल्ड में निवेश को आम तौर पर सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। एक बार गोल्ड में निवेश कर देने के बाद बाजार में इसके चढ़ते-उतरते भावों को लेकर बेफिक्र रहते हैं। इसकी वजह यह है कि इसमें कभी भी उन्हें घाटा नहीं हो सकता। गोल्ड के वास्तविक मूल्य में कभी कमी नहीं आ सकती। ऐसे में, यह जानना जरूरी है कि क्या दीपावली के पहले गोल्ड में इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा हो सकता है।
(फाइल फोटो)