क्या है सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान
सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान के जरिए निवेशक को एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस मिलती है। पैसा कितने समय में निकालना है, यह निवेशक खुद तय करते हैं। यह पैसा रोज, एक सप्ताह में, महीने में, 3 महीने में, 6 महीने में या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है। वैसे ज्यादातर निवेशक हर महीने पैसा निकालना पसंद करते हैं। इस स्कीम में निवेशक चाहें तो एक निश्चित रकम निकाल सकते हैं या सिर्फ निवेश पर कैपिटल गेन्स निकाल सकते हैं।