बिजनेस डेस्क। रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों को पैसे की परेशानी हो जाती है। आजकल कई नौकरियों में पहले की तरह रेग्युलर पेंशन दिए जाने की व्यवस्था नहीं रह गई है। खासकर, जो लोग प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं, उन्हें रिटायरमेंट पर एकमुश्त लाभ मिल जाता है, पर नियमित पेंशन नहीं मिलती। इसलिए रिटायरमेंट के बाद पैसों की दिक्कत नहीं हो और किसी का मोहताज नहीं बनना पड़े, इसलिए समय रहते इंतजाम कर लेना चाहिए। रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में नियमित आय के लिए कई तरह की सेविंग्स स्कीम्स मौजूद हैं। इसमें नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) काफी अच्छी मानी जाती है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)