बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) में निवेश करने वाले लोगों की संख्या काफी है। इसमें निवेश करने से सुरक्षा के साथ पॉलिसी के मेच्योर होने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। आकस्मिक परिस्थितियों में पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी से परिवार के लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। इसलिए इसमें निवेश जरूरी है। देश में सबसे बड़ी इन्श्योरेंस कंपनी सरकारी क्षेत्र की लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में कई प्राइवेट कंपनियां भी आ गई हैं। अभी हाल ही में इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) लॉन्च करने का निर्देश दिया है। इससे लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)