Published : Sep 12, 2020, 02:09 PM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 02:27 PM IST
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी 12 दिसंबर, 2018 को पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई थी। शादी के बाद आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने ईशा और आनंद को रहने के लिए एक बेहद आलीशान बंगला गिफ्ट के तौर पर दिया था। इस बेहद ही शानदार बंगले का नाम 'गुलीटा' (Gulita) है। ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ इसी बंगले में रहती हैं। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। जानें इस बंगले की खासियत और देखें इसकी तस्वीरें।
साल 2012 से चल रहा था बंगला बनाने का काम
‘गुलीटा’ नाम के इस बंगले अजय पीरामल ने साल 2012 में ही बनवाना शुरू कर दिया था। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी होने तक इस बंगले का का काम जारी ही था।
212
सबसे पॉश इलाके है यह बंगला
यह बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाके वर्ली में है। 50 हजार वर्गफुट एरिया में बना यह बंगला सी-फेसिंग है। इस बंगले में 5 फ्लोर हैं।
312
डायमंड शेप का है यह बंगला
इस बंगले की डिजाइन ऐसी है कि बाहर से यह डायमंड जैसा दिखता है। इसका इंटीरियर बहुत ही शानदार है।
412
अंबानी-पीरामल फैमिली
इस बंगले में अंबानी और पीरामल फैमिली साथ-साथ दिख रहे हैं। अजय पीरामल और उनकी पत्नी स्वाति पीरामल, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की एक साथ यह तस्वीर बेहद ही खास है।
512
इंटीरियर
इस बंगले का इंटीरियर बेहद शानदार है। हर फ्लोर पर खास रूम बनाए गए हैं और बेहतरीन साज-सज्जा की गई है। यहां हर तरह की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है।
612
हर फ्लोर पर सर्विसेस की फैसिलिटी
इस बंगले के हर फ्लोर पर किसी आलीशान होटल की तरह सर्विसेस की फैसिलिटी है। कभी किसी चीज की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए हर फ्लोर पर एक सर्वेंट क्वार्टर बनाया गया है।
712
एंटीक साज-सज्जा
बंगले में एंटीक साज-सज्जा की गई है। कमरे और हॉल को एंटीक झाड़-फानूश से सजाया गया है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत होने के साथ बेशकीमती भी है।
812
स्टील स्ट्रक्चर से बना है बंगला
यह बंगला स्टील स्ट्रक्चर से बना हुआ है। 11 मीटर ऊंचाई वाले इस बंगले को 3डी मॉडलिंग टूल पर डिजाइन किया गया है। यह बंगला लंदन की इंजीनियरिंग फर्म Eckersley OCallaghan ने डिजाइन किया है।
912
बंगले के टॉप पर है बड़ा हॉल
बंगले के टॉप पर हाई सीलिंग बड़ा-सा हॉल भी है। इस बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ी लॉबी है। इसके दूसरे फ्लोर पर डाइनिंग हॉल और मास्टर बेडरूम है। यह फ्लोर ही ईशा और आनंद का पर्सनल फ्लोर है।
1012
किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं हैं सुविधाएं
इस बंगले में किसी 7 स्टार होटल से कम सुविधाएं नहीं हैं। कमरों की साज-सज्जा बेहद आधुनिकक तरीके से की गई है। हर फ्लोर पर कई बेडरूम हैं, जिन्हें बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है।
1112
आउटडोर स्विमिंग पूल है बंगले में
इस बंगले में 3 बड़े बेसमेंट है। इस बंगले में कई डाइनिंग रूम हैं। बंगले के अंदर एक आउटडोर स्विमिंग पूल भी बनाया गया है।
1212
डायमंड थीम बेस्ड बंगला
यह एक डायमंड थीम बेस्ड बंगला है। यहां 3 डायमंड रूम हैं। इस बंगले में एक बहुत ही सुंदर मंदिर है। इसमें 3 फ्लोर बेसमेंट पार्किंग भी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News