Published : Oct 15, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 01:09 PM IST
बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के बिजनेस को न सिर्फ संभाला, बल्कि उसे बुलंदियों तक लेकर गए। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के दो जुड़वां बच्चे ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अब फैमिली के बिजनेस को संभालते हैं। इन तीनों में ईशा अंबानी सबसे बड़ी हैं। साल 2014 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी (Yale University) और स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford Graduate School of Business) से डिग्री लेने के बाद फैमिली के बिजनेस से जुड़ गईं। वे रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का कामकाज देखती हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ईशा अंबानी की बचपन की कुछ खास तस्वीरें। इनमें वे बेहद क्यूट और मासूम नजर आ रही हैं। इसके अलावा देखें फैमिली के साथ उनकी कुछ और तस्वीरें।
कहते हैं कि धीरूभाई अंबानी को सबसे ज्यादा लगाव अपनी इकलौती पोती ईशा अंबानी से था। ईशा अंबानी को वे हद से ज्यादा चाहते थे।
213
एक अरबपति बिजनेस फैमिली की इकलौती लड़की होने के बावजूद ईशा अंबानी को अपनी सहेलियों के साथ मिलने-जुलने और खेलने-कूदने की पूरी छूट हासिल थी। इस तस्वीर में ईशा अंबानी को थोड़ी कोशिश कर पहचाना जा सकता है।
313
ईशा अंबानी के बचपन की एक खास तस्वीर। इसमें वे अपनी सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं।
413
सुपर रिच फैमिली से होने के बावजूद ईशा अंबानी का बचपन दूसरे बच्चों जैसा ही था। इस तस्वीर में वे एक अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं।
513
अपनी सहेलियों के साथ ईशा अंबानी की यह तस्वीर बेहद खास है। इससे पता चलता है कि बचपन में उनके दोस्तों का दायरा काफी बड़ा था।
613
यह ईशा अंबानी के टीनएज की तस्वीर है। इसमें वे अपने छोटे भाई अनंत अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर किसी इवेंट की है।
713
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के एक इवेट में ईशा अंबानी। बहुत कम उम्र में ही ईशा अंबानी ने फैमिली बिजनेस में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया था।
813
ईशा अंबानी के बचपन की एक रेयर तस्वीर। इसमें वे बेहद मासूम और क्यूट नजर आ रही हैं।
913
अपने दोनों भाइयों आकाश और अनंत अंबानी के साथ ईशा अंबानी। ब्लैक एंड वाइट पिक में भाई-बहनों का यह अंदाज बेहद ही खास है। यह बेहद खुशनुमा पलों की तस्वीर है।
1013
इस तस्वीर में पूरी अंबानी फैमिली एक साथ दिख रही है। यह तब की तस्वीर है, जब ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की शादी नहीं हुई थी।
1113
इस तस्वीर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बच्चों के साथ मां कोकिला बेन के साथ दिख रहे हैं। तीनों बच्चे टीन एज में हैं।
1213
इस तस्वीर में पूरी अंबानी फैमिली एक साथ दिख रही है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बच्चों के साथ अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी दिख रही हैं। यह बेहद खूबसूरत फैमिली पिक है, जिसमें धीरूभाई अंबानी की गोद में उनके पोते बैठे हैं।
1313
इस तस्वीर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता के साथ अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी साथ दिख रही हैं।