अप्रैल 2019 में ईशा ने अपने नए घर में एक ऑल-गर्ल्स पार्टी रखी थी, जिसमें उनकी BFFs प्रियंका चोपड़ा, परिणीति, तमन्ना दत्त समेत कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान ईशा का घर देखकर प्रियंका चोपड़ा की आंखे खुली की खुली रह गई। उन्होनें ईशा को उनके घर के लिए बधाई भी दी।