बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी का नाम फॉर्च्यून मैगजीन (Fortune Magazine) की '40 अंडर 40' लिस्ट में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि उन्हें जियो प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने में निभाई गई खास भूमिका के लिए मिली है। भारत से इस लिस्ट में Byju's के संस्थापक बी. रवींद्रन भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में इस साल सबसे ज्यादा निवेश हुआ है और इसने भारत ही नहीं, दुनिया की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में अपनी जगह बना ली है।