तो क्या ये हैं मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहु? कई फैमिली फंक्शन में दिखी थीं 'सासू मां' के साथ

Published : Sep 02, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Sep 02, 2020, 02:20 PM IST

बिजनेस डेस्क : मशहूर बिजनेसमैन और रिलयांस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का पूरा परिवार अक्सर ही सुखियों में रहता हैं। दो बच्चों की शादी होने के बाद अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के चर्चे भी शुरू हो गए है। ऐसे में एक बार फिर अनंत की खास दोस्त राधिका मर्चेंट चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं हैं, जब राधिका इस तरह से लाइमलाइट में आई हो, इससे पहले भी कई बार अनंत के साथ और अंबानी परिवार के कई प्रोग्राम में उन्हें देखा गया है। अब उनको लेकर ये चर्चा कि जा रही हैं कि वे अंबानी परिवार की छोटी बहू यानी अनंत की पत्नी बन सकती हैं। तो आइए जानते हैं आखिर राधिका मर्चेंट हैं कौन?

PREV
17
तो क्या ये हैं मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहु? कई फैमिली फंक्शन में दिखी थीं 'सासू मां' के साथ

वैसे तो राधिका मर्चेंट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अंबानी परिवार की तरह उनका परिवार भी काफी फेमस है। राधिका, वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।

27

राधिका सबसे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब अनंत अंबानी के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद अफवाह उड़ी कि दोनों ने सगाई कर ली हैं। लेकिन बाद में ये खबर फेक निकली।

37

राधिका और अनंत अंबानी के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें सामने आ चुकी है। सिर्फ अनंत ही नहीं राधिका अंबानी परिवार के काफी क्लोज मानी जाती हैं। अंबानी परिवार के कई प्रोग्राम में उन्हें स्पॉट किया गया है।

47

अनंत की बहन ईशा अंबानी और भाभी श्लोका मेहता के साथ भी उसके अच्छे रिलेशन हैं। एक पार्टी में राधिका ने ईशा और श्लोका के साथ फिल्म 'पद्मावत' के घूमर गाने पर डांस किया था।
 

57

वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका को कई बार अनंत की मां और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालिकन नीता अंबानी के साथ भी देखा गया हैं। आईपीएल के मैच के दौरान भी वे नीता अंबानी के साथ नजर आ चुकी हैं।

67

मर्चेंट परिवार और अंबानी परिवार फैमली फ्रेंड्स हैं। इसी कारण अनंत और राधिका एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं।

77

कहा जा रहा हैं कि दोनों परिवारों में अच्छे सम्बंध हैं और अंबानी परिवार राधिका मर्चेंट को अपनी छोटी बहू बना सकता हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories