शादी के लगाए जा रहे हैं कयास
अब सभी लोग यह कयास लगा रहे हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कब होती है। वैसे, छोटी बहू के रूप में तो उन्हें सबने स्वीकार कर लिया है। सिर्फ शादी का आयोजन होना रह गया है। जाहिर है, जब भी यह शादी होगी, भारत ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी और खास शादी होगी।