इनकम टैक्स रिटर्न का नया पोर्टल: कॉल सेंटर से सॉल्व होगी टैक्सपेयर की प्रॉब्लम, सैलरी वालों की भी होगा फायदा

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यूजर फ्रेंडली पोर्टल 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। पोर्टल में नई सुविधाओं में इंटरैक्टिव सॉफ्टवेयर शामिल है जो आयकर रिटर्न (आईटीआर) की तैयारी और एक कॉल सेंटर दाखिल करने में मदद करता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) लॉन्च (Income Tax New Portal) करेगा। यानी 7 जून से इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट का पता बदल जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 9:48 AM IST

15
इनकम टैक्स रिटर्न का नया पोर्टल: कॉल सेंटर से सॉल्व होगी टैक्सपेयर की प्रॉब्लम, सैलरी वालों की भी होगा फायदा


यूजर फ्रेंडली होगा पोर्टल
आयकर विभाग ने कहा है- 'हम 7 जून से नई ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। नया पोर्टल अधिक यूजर फ्रेंडली है, जिसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं।' नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी, जिससे आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा।

25

ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकेंगे यूज
सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स  को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी। प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े।

35

टैक्सपेयर को मिलेगी सुविधा
टैक्सपेयर अपने सैलरी, गृह संपत्ति, व्यवसाय या पेशे सहित आय के कुछ विवरण प्रदान करने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल को सक्रिय रूप से अपडेट कर सकेंगे। जिसका उपयोग उनके आईटीआर को पूर्व-भरने में किया जाएगा। टीडीएस और एसएफटी विवरण अपलोड होने के बाद इनकम, ब्याज, लाभांश और पूंजीगत लाभ के साथ पूर्व-भरण की विस्तृत सक्षमता उपलब्ध होगी। 
 

45

बेहतर सुविधाएं
इससे वेतनभोगियों और पेंशनर्स को आयकर रिटर्न भरने में और ज्यादा आसानी होगी। कारोबारियों को भी पहले के मुकाबले रिटर्न में कई तरह की नई जानकारियां पहले से भरी मिलेंगी।

55

बेहतर सुविधाएं
इससे वेतनभोगियों और पेंशनर्स को आयकर रिटर्न भरने में और ज्यादा आसानी होगी। कारोबारियों को भी पहले के मुकाबले रिटर्न में कई तरह की नई जानकारियां पहले से भरी मिलेंगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos