वहीं त्यौहारी सीजन में इस सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह सोना का भाव 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बीते शनिवार 16 अक्टूबर को गोल्ड का रेट 48650 रुपये था। आज का गोल्ड रेट 22 कैरेट- 46660 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट- 42550 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट- 38720 प्रति 10 ग्राम, का रेट है, इन कीमत में ज्वेलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।( फाइल फोटो)