जानें किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे, यह कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना है बेहद आसान

बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों के फायदे के लिए कई तरह की स्कीम चला रखी है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उनमें से एक है। इस कार्ड के जरिए देश के किसान खेती से जुड़े कामों के लिए सस्ते दर पर बैंकों से लोन ले सकते हैं। इस कार्ड का होना हर किसान के लिए जरूरी है। किसी भी किसान का क्रेडिट कार्ड तभी बन सकता है, जब वह पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से जुड़ा हो और इसके तहत बैंक में उसका अकाउंट खुला हुआ हो। अगर कोई किसान यह क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रॉसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 9:24 AM IST
18
जानें किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे, यह कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना है बेहद आसान
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है। वहीं, 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इसका कुछ हिस्सा घरेलू खर्च के लिए भी तय किया गया है। (फाइल फोटो)
28
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बैंक जारी करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन्हीं किसानों को जारी किया जा सकता है, जिनका पहले से पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट हो। इसलिए जिन किसानों का इस निधि में अकाउंट नहीं है, पहले उन्हें इसमें अकाउंट खुलवाना होगा। (फाइल फोटो)
38
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के पीछे सरकार का पहला मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक वगैरह की खरीद करने के लिए सस्ते दर पर कर्ज मुहैया कराना है। इस स्कीम के तहत दिए गए लोन पर बहुत कम ब्याज लया जाता है। अगर किसान समय पर कर्ज चुकाते हैं, तो कर्ज पर ब्‍याज दर सिर्फ 4 फीसदी लगता है। (फाइल फोटो)
48
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। वैसे तो लोन 9 फीसदी ब्याज दर पर मिलता है, लेकिन सरकार किसान क्रेडिट कार्ड पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस तरह इस लोन पर ब्याज 7 फीसदी बनता है। (फाइल फोटो)
58
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसान इसके जरिए लिए गए लोन को समय पर लौटा देते हैं, तो उन्हें 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है। इस तरह उन्हें लोन पर सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देना पड़ता है। इससे सस्ता लोन किसानों को और कहीं नहीं मिल सकता है। (फाइल फोटो)
68
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करने के बाद अपनी जमीन के दस्तावेज और उपजाने वाली फसल के बारे में जानकारी भरनी होगी। इसके साथ यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी दूसरे बैंक से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड तो नहीं बनवाया है। आवेदन भरकर सबमिट करने के बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड प्रॉसेस पूरा होने के बाद मिल जाएगा। (फाइल फोटो)
78
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से लिया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से भी यह कार्ड लिया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रुपे किसान क्रेडिट कार्ड (RuPay KCC) जारी करता है। (फाइल फोटो)
88
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की वैलिडिटी 5 साल की होती है। इसके तहत 1.6 लाख रुपए तक का लोन अब बिना किसी गारंटी के मिल रहा है। इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपए थी। सभी किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर अधिसूचित फसल, अधिसूचित क्षेत्र में फसल बीमा के तहत कवर किए जाते हैं। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos