कौन है मर्चेंट परिवार
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट ADS के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा, वे एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं। ये मूल रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वीरेन मर्चेंट अंबानी फैमिली से पहले से ही जुड़े हैं। मुकेश अंबानी और वीरेन मर्चेंट में अच्छी-खासी दोस्ती है। वैसे, उन्हें अंबानी फैमिली में होने वाले फंक्शन्स में कम ही देखा जाता है।