जेफ बेजोस (jeff bezos)
जेफ बेजोस के पास करीब 190 अरब डॉलर की संपत्ति है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर इंसान में होती है। ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस अब अंतरिक्ष की सैर पर पर भी जाने वाले हैं। लेकिन ProPublica की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 2007 से 2011 तक कोई भी टैक्स नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने दौलत घटने का हवाला देते हुए बच्चों के नाम से क्रेडिट भी लिया।