काफिले में महंगी गाड़ियां
वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी के पास ऑडी Q7 और BMW7 सीरीज जैसी कारें भी हैं। इसके साथ ही दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उनका एक शानदार बंगला भी है। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल', 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' उनके सबसे पापुलर गानों में से हैं।