सोशल एक्टिविटीज में भी हैं आगे
आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी सोशल एक्टिविटीज में भी काफी आगे रही हैं। वे कनेक्ट फॉर (Connect For) नाम की संस्था की डायरेक्टर हैं और इसके जरिए कई तरह के सामाजिक कामों से जुड़ी रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका मेहता की नेटवर्थ 180 लाख डॉलर (करीब 13,65,70,50,000.00 रुपए) है।