नरेंद्र मोदी यूज करते हैं ये स्मार्टफोन, जियो या BSNL नहीं, लगाते हैं इस कंपनी का सिम कार्ड

बिजनेस डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Apple भारत में अपने निवेश को बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। इससे ना केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि आइफोन के रेट में भी फर्क पड़ेगा। अभी देश में एलीट क्लास के लोग ही आइफोन ही यूज करते हैं। यहां तक की भारत के प्रधानमंत्री भी आइफोन ही यूज करते हैं। पीएम मोदी लगातार डिजिटल को बढ़ावा देने की कोशिश भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं हमारे प्रधानमंत्री कौन सा फोन और कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2020 6:56 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 12:45 PM IST

17
नरेंद्र मोदी यूज करते हैं ये स्मार्टफोन, जियो या BSNL नहीं, लगाते हैं इस कंपनी का सिम कार्ड

यह सवाल लगभग सभी के मन में होगा कि आखिर देश के प्रधानमंत्री किस नेटवर्क का यूज करते हैं? उनके पास कौन-सा मोबाइल फोन है?

27

पीएम नरेंद्र मोदी एप्पल सीरीज का iPhone-6 इस्तेमाल करते हैं। कई बार वह अपने फोन से फोटो भी क्लिक करते नजर आए हैं।

37

प्रधानमंत्री के सुरक्षा कारणों से इस iPhone 6 में कुछ स्पेशल सॉफ्टवेयर भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी को गैजेट्स भी बहुत पसंद हैं। ज्यादातर वह एप्पल के डिवाइस ही यूज करते हैं।

47

एप्पल वैसे तो कैलिफोर्निया कि कंपनी है पर इसके ज्यादातर फोन चाइना में असेंबल होते हैं, पर कोविड-19 महामारी के बाद से दुनियाभर में चाइना के सामान का बहिष्कार करने के लिए कैंपने चल रहे हैं।

57

एप्पल कंपनी अपने आइफोन की नई नई सीरीज आइफोन-12 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने की योजना बना रही है। अभी तक भारत में iPhone 11 और iPhone XR के साथ ही iPhone 6s और iPhone 7 जैसे मॉडल बनते हैं।

67

अब प्रधानमंत्री के मोबाइल नेटवर्क की बात करें तो पीएम मोदी वोडाफोन की सिम यूज करते हैं।

77

दरअसल, दो साल पहले प्रधानमंत्री ने अपने मोबाइल का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया था। उस स्क्रीनशॉट में वोडाफोन का नेटवर्क दिखा था, इसी से माना जा रहा है कि पीएम वोडाफोन का सिम यूज करते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos