कौन है मुकेश अंबानी का ये 'गुमनाम चेहरा' जिसने AGM में आकाश-ईशा अंबानी संग की बड़ी-बड़ी घोषणाएं

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज की 16 जुलाई को हुई सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) में कई बड़ी घोषणाएं हुईं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की योजनाओं के बारे में कई बड़े ऐलान किए, इसके साथ ही आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने जियो ग्लास का डेमो दिखाया, जो रिलायंस का एक खास ही प्रोडक्ट है। इस दौरान किरण थॉमस हमेशा मौजूद रहे। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को जियो ग्लास का डेमो दिखाने के लिए  किरण थॉमस ने ही बुलाया। उन्होंने जियोमार्ट (JioMart) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। किरण थॉमस के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। वे पर्दे के पीछे रह कर काम करते हैं, लेकिन रिलायंस की हर योजना में उनकी बड़ी भूमिका रहती है। जानते हैं उनके बारे में।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 5:49 AM IST / Updated: Jul 18 2020, 11:26 AM IST
17
कौन है मुकेश अंबानी का ये 'गुमनाम चेहरा' जिसने AGM में आकाश-ईशा अंबानी संग की बड़ी-बड़ी घोषणाएं

कौन हैं किरण थॉमस
किरण थॉमस रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं। बेहद लो प्रोफाइल रहने वाले किरण थॉमस 1997 में रिलायंस पेट्रोलियम से सॉफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर जुड़े थे। तब से वे रिलायंस में अलग अलग पदों पर काम कर रहे हैं। साल 2016 में  थॉमस को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी मिली।
 

27

जियो ग्लास के डेमो में रहा खास रोल
बुधवार को हुई रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने जिस जियो ग्साल का डेमो दिखाया, उसकी पूरी प्लानिंग किरण थॉमस की ही थी। उन्होंने ही आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को डेमो दिखाने के लिए इनवाइट किया। जियो ग्लास को रिलायंस का खास ही प्रोडक्ट माना जा रहा है। इसमें जैसे फीचर मौजूद हैं, वे दूसरे किसी गैजेट में नहीं हैं।

37

टाटा यूनिसिस से की करियर की शुरुआत
इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल करने वाले किरण थॉमस ने अगस्त, 1994 में टाटा यूनिसिस लिमिटेड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वहां उन्होंने 3 साल तक काम किया। 

47

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
किरण थॉमस ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी ने भी एमबीए की डिग्री स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही ली है। 
 

57

रिलायंस इन्फोकॉम के जनरल मैनेजर रहे
किरणन थॉमस रिलायंस इन्फोकॉम के जनरल मैनेजर भी रहे। यह जिम्मेदारी उन्हें साल 2001 में मिली। 2009 में किरण थॉमस को रिलायंस इडस्ट्रीज का असिस्टेंट वाइस प्रेसिंडेट बनाया गया।
 

67

कंपनी के हैं प्रमुख स्ट्रैटजिस्ट
किरण थॉमस को रिलायंस का प्रमुख स्ट्रैटजिस्ट माना जाता है। कंपनी के हर प्रोजेक्ट में उनका खास रोल रहता है। रिलायंस के किसी भी नए प्रोजेक्ट या प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के मौके पर उन्हें अक्सर देखा जा सकता है। मुकेश अंबानी किरण थॉमस पर काफी भरोसा करते हैं। 

77

जियो फोन की लॉन्चिंग में भी थे मौजूद
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में रिलायंस जियो ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस वक्त भी इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए किरण थॉमस मौजूद थे। कहा जाता है कि किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई फैसला या घोषणा करने के पहले मुकेश अंबानी किरण थॉमस की राय जरूर लेते हैं। किरण थॉमस एक टेक्नोक्रेट होने के साथ ही काबिल प्रबंधक हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos