जियो ग्लास के डेमो में रहा खास रोल
बुधवार को हुई रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने जिस जियो ग्साल का डेमो दिखाया, उसकी पूरी प्लानिंग किरण थॉमस की ही थी। उन्होंने ही आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को डेमो दिखाने के लिए इनवाइट किया। जियो ग्लास को रिलायंस का खास ही प्रोडक्ट माना जा रहा है। इसमें जैसे फीचर मौजूद हैं, वे दूसरे किसी गैजेट में नहीं हैं।