यह बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, कोरोना संकट के इस दौर में कर सकते हैं अपने घर का सपना पूरा

Published : Jan 23, 2021, 10:47 AM IST

बिजनेस डेस्क। हर आदमी का यह सपना होता है कि उसका अपना घर हो। कई वजहों से लोग अपना घर नहीं खरीद पाते हैं और किराए के घरों में रहना उनकी मजबूरी हो जाती है। कोरोना महामारी (Covid-19) के दौर में लोगों की आमदनी कम हुई है। इसका असर हर सेक्टर पर पड़ा है। रियल एस्टेट सेक्टर पर कोरोना का असर ज्यादा ही पड़ा और लोगों ने इसमें इन्वेस्टमेंट करना बहुत कम कर दिया। वहीं, जिन लोगों ने बैंकों से लोन लेकर घर खरीदे थे, उन्हें भी समय पर ईएमआई (EMI) देने में परेशानी होने लगी। बहरहाल, अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ ऐसे उपाय किए हैं, जिससे लोगों को कम ब्याज पर होम लोन मिल सके। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कमी कर दी है। इससे होम लोन की दरों में कमी आई है। बैंकों की आपसी प्रतिस्पर्द्धा की वजह से यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। अब सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी बहुत कम ब्याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। (फाइल फोटो)  

PREV
16
यह बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, कोरोना संकट के इस दौर में कर सकते हैं अपने घर का सपना पूरा
होम लोन के ब्याज दर में सबसे ज्यादा कमी प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने की है। होम लोन पर कोटक महिन्द्रा बैंक की ब्याज दर 6.75 फीसदी हो गई है। (फाइल फोटो)
26
कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर होम लोन पर ब्याज कम किए जाने की घोषणा की। बैंक ने कहा कि इस होम लोन स्कीम को लोगों के बीच ले जाने के लिए डिजिटल और सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाएगा। (फाइल फोटो)
36
कोटक महिन्द्रा बैंक ने इसका नाम अनबिलिवेबल लो होम लोन (Unbelivable Low Home Loan) रखा है। बैंक का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को अपना घर खरीदने का मौका देने के लिए बैंक ने यह स्कीम लॉन्च की है। (फाइल फोटो)
46
कॉरपोरेट लोन में कम बढ़ोत्तरी की वजह से बैंक अब रियल एस्टेट सेक्टर में होम लोन में तेजी लाकर अपना मुनाफा बढ़ाना चाहते हैं। अब बैंक इस मामले में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) से आगे बढ़ गए हैं। वित्त वर्ष 2020 में होम लोन के क्षेत्र में बैंकों की बाजार हिस्सेदारी 66 फीसदी और एनबीएफसी की 34 फीसदी थी। 2021 में बैंकों की हिस्सेदारी बढ़ कर 75 फीसदी हो गई है। वहीं, एनबीएफसी की हिस्सेदारी महज 25 फीसदी रह गई है। (फाइल फोटो)
56
बता दें कि साल 2019 में हाउसिंग फाइनेंस की देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHFL) दिवालिया हो गई थी। इस वजह से उसके काफी कस्टमर्स ने होम लोन लिए बैंकों का रुख कर लिया। अब सस्ते होम लोन का ऑफर करीब-करीब हर बैंक दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
66
कोटक महिन्द्रा बैंक के जॉइंट प्रेसिडेंट एलिजाबेथ वेंकटरमन (Elizabeth Venkataraman) ने कहा है कि ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिनका घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा है कि कोटक महिन्द्रा बैंक की इस योजना के तहत लोगों को बेहद सस्ते ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। अभी ज्यादातर बैंक 6.75 से 7.30 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। अभी गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस (Godrej Housing Finance) ने भी 6.69 फीसदी होम लोन देने की शुरुआत की है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories