बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है। यह सरकारी क्षेत्र की कंपनी है। इसलिए यहां निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। एलआईसी में लोगों का पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि यहां किए गए निवेश पर केंद्र सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) हासिल होती है। एलआईसी का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। ग्रामीण इलाकों में भी इसके एजेंट होते हैं। अब एलआईसी ने ऑनलालाइन सर्विसेस की भी शुरुआत कर दी है। इससे इसका दायरा और भी बढ़ा है। एलआईसी समय-समय पर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने प्लान लॉन्च करती रहती है। एलआईसी ने अपनी एक पॉपुलर बीमा पॉलिसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) को बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर इसे शुरू किया गया है। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सिर्फ एक बार किस्त देने के बाद जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता है। जानें इसके बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)