कैसे मिलेगी हर महीने 36 हजार की पेंशन
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी के एन्युटी पेयेबल फॉर लाइफ एट ए यूनिफॉर्म रेट (Annuity payable for life at a uniform rate) का ऑप्शन चुन कर इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति 45 साल की उम्र में इस प्लान को लेता है और साथ ही वह 70,00,000 रुपए के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 71,26,000 रुपए के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे हर महीने 36,429 रुपए की पेंशन मिलेगी। हालांकि, व्यक्ति की मृत्यु के बाद यह पेंशन बंद हो जाएगी।
(फाइल फोटो)