इस स्कीम में एक बार पैसे लगाने पर जीवन पर कमाई की है गारंटी, जानें क्या करना होगा

Published : Aug 17, 2020, 10:15 AM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल हर जगह निवेश पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गया है। बैंकों और पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है, जिनमें निवेश करने के बाद रिटर्न हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं, यह जरूरी नहीं कि जितने रिटर्न की आपने उम्मीद लगा रखी थी, उतना मिल ही जाए। ऐसे में, हर कोई किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना ज्यादा अच्छा समझेगा, जिसमें उसे पूरी तरह वित्तीय सुरक्षा मिले और लाभ भी जल्दी मिलने लगे। इस लिहाज से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पॉलिसी काफी काम की साबित हो रही है। जानें इसके बारे में।

PREV
17
इस स्कीम में एक बार पैसे लगाने पर जीवन पर कमाई की है गारंटी, जानें क्या करना होगा

क्या है यह पॉलिसी
एसआईसी की इस पॉलिसी का नाम है 'जीवन शांति'। इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें पेंशन के जरिए भाविष्य में वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इस पॉलिसी में अगर 50 साल का कोई व्यक्ति 10.18 लाख रुपए लगाता है, तो उसे तुरंत 65,600 रुपए की सालाना पेंशन मिलने लगेगी।

27

सिंगल प्रीमियम वाली है पॉलिसी
एलआईसी की 'जीवन शांति' पॉलिसी सिंगल प्रीमियम वाली है। यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड प्लान है। यह सिंगल प्रीमियम वार्षिक योजना है। इसमें बीमाधारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है।

37

कैसे खरीद सकते हैं यह पॉलिसी
इस पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें खरीदने वाले के साथ उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।

47

क्या है पॉलिसी की खासियत
जीवन शांति सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है। इसे 3 महीने के बाद बिना किसी मेडिकल डॉक्युमेंट के सरेंडर किया जा सकता है। इसमें तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही, जॉइंट लाइफ ऑप्शन मे किसी नजदीकी रिश्तेदार को शामिल किया जा सकता है। इस स्कीम में 4 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर 9.18 फीसदी से 19.23 फीसदी जीवन भर मिलने की गारंटी है। 

57

लोन की सुविधा
इस स्कीम में निवेश करने पर लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही, आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक, टैक्स में भी छूट मिलती है। 

67

कैसे होता है पेंशन का आकलन
अगर इस स्कीम में अगर कोई 50 वर्ष की उम्र में 10 लाख, 18 हजार रुपए लगाता है, तो उसे तुरंत 65,600 रुपए की वार्षिक पेंशन मिलेगी, लेकिन डेफर्ड ऑप्शन के तहत उसे 1 साल के बाद 69300 रुपए, 5 साल के बाद 91800 रुपए, 10 साल के बाद 128300, 15 साल के बाद 169500 और 20 साल के बाद 192300 रुपए वार्षिक मिलेंगे। 

77

भुगतान के विकल्प में बदलाव नहीं
इस पॉलिसी को लेते समय तत्काल और स्थगित (Deferred) वार्षिकी, दोनों विकल्पों के लिए सालाना दरों की गारंटी दी जाती है। योजना के तहत अलग-अलग वार्षिक भुगतान के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories