कैसे होता है पेंशन का आकलन
अगर इस स्कीम में अगर कोई 50 वर्ष की उम्र में 10 लाख, 18 हजार रुपए लगाता है, तो उसे तुरंत 65,600 रुपए की वार्षिक पेंशन मिलेगी, लेकिन डेफर्ड ऑप्शन के तहत उसे 1 साल के बाद 69300 रुपए, 5 साल के बाद 91800 रुपए, 10 साल के बाद 128300, 15 साल के बाद 169500 और 20 साल के बाद 192300 रुपए वार्षिक मिलेंगे।