मिल सकती है जॉइंट लाइफ एन्युटी
इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के दो वंशजों यानी दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते, पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच जॉइंट लाइफ एन्युटी भी ली जा सकती है। पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद या फ्री-लुक की अवधि समाप्त हो जाने के बाद लोन की सुविधा भी मिलती है।
(फाइल फोटो)