LIC ने शुरू किया नया प्लान, मिलेगा गांरटीड रिटर्न और साथ में दूसरे कई फायदे

बिजनेस डेस्क। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) समय-समय पर लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने प्लान लाती रहती है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना हमेशा बेहतर रहता है। इसमें लाइफ कवर के साथ मेच्युरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना बेहद सुविधाजनक है। इसका नेटवर्क पूरे देश में फैला है। इसके एजेंट बड़े शहरों से लेकर गांवों तक में मौजूद हैं। वहीं, अब इसमें ऑनलाइन पॉलिसी ली जा सकती है और प्रीमियम भरा जा सकता है। एलआईसी में निवेश सौ फीसदी सुरक्षित होता है, क्योंकि सरकार यहां जमा पैसे पर सॉवरेन गांरटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक की खास स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 5:01 AM IST

16
LIC ने शुरू किया नया प्लान, मिलेगा गांरटीड रिटर्न और साथ में दूसरे कई फायदे
एलआईसी ने बीमा ज्योति (LIC Bima Jyoti) पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी में फिक्सड इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिल रही है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है। एलआईसी ने ट्वीट करके इस पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी के इस प्लान में बेसिक सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए का है। इसमें कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है। (फाइल फोटो)
36
15 साल की पॉलिसी के लिए प्रीमियम पेमेंट पीरियड (PPT) 10 साल होगा और 16 साल की पॉलिसी के लिए 11 साल। इस लिहाज से यह एलआईसी के सबसे अच्छे प्लान्स में से एक है। (फाइल फोटो)
46
एलआईसी की इस पॉलिसी में टर्म के दौरान हर साल के अंत में 50 रुपए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी मिलती है। इसका मतलब है कि इसमें 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
56
इस पॉलिसी को ऑनलाइन लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल रखी गई है। इसके अलावा परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है। इस पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के नाम पर भी लिया जा सकता है। इसे लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष है। (फाइल फोटो)
66
इस पॉलिसी में मेच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा दी जाएगी। 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और डेथ बेनिफिट का ऑप्शन है। पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस दिया जाएगा। आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के ऑप्शन भी इस पॉलिसी में हैं। पालिसी अवधि की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos