LIC की है ये स्पेशल स्कीम, रोजाना सिर्फ 11 रुपए जमा करने पर मिलते हैं कई फायदे

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन  (LIC) समय-समय पर लोगों की जरूरतों के हिसाब से अपने प्लान लाता रहता है। एलआईसी में वे लोग भी निवेश कर सकते हैं, जिनकी आमदनी कम है। एलआईसी में निवेश करने पर लाइफ कवर तो मिलता ही है, साथ में मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। एलआईसी ऐसा सरकारी इन्श्योरेंस कंपनी है, जिसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। अब एलआईसी की पॉलिसी ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है। प्रीमियम का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। एलआईसी में लगाया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता। इसकी वजह यह है कि सरकार यहां जमा धन पर सॉवरेन गारंटी  (Sovereign Guarantee) देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की ऐसी स्कीम के बारे में, जिसमें काफी कम पैसे लगा कर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 6:59 AM IST / Updated: Mar 06 2021, 01:07 PM IST

16
LIC की है ये स्पेशल स्कीम, रोजाना सिर्फ 11 रुपए जमा करने पर मिलते हैं कई फायदे
एलआईसी ने दो यूनिट-लिंक्ड प्लान शुरू किए हैं। इनमें एलआईसी निवेश प्लस प्लान (UIN 512L317V01) और एलआईसी SIIP (UIN 512L334V01) प्लान हैं। एलआईसी निवेश प्लस सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश का भी ऑप्शन मिलता है। (फाइल फोटो)
26
इस पॉलिसी को लेते समय सिंगल प्रीमियम की राशि जमा करने का ऑप्शन भी चुना जा सकता है। पॉलिसी लेने वाले को कितनी राशि जमा करनी है, यह उस पर निर्भर करता है। इसमें पॉलिसी लेते समय बेसिक सम एश्योर्ड चुनने की भी सुविधा मिलती है। (फाइल फोटो)
36
इन दोनों योजनाओं को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। एलआईसी की इस पॉलिसी में रोजना सिर्फ 11 रुपए जमा कर कई फायदे उठाए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
46
पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर सालाना प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीड एडिशन्स को एक इन-फोर्स पॉलिसी के तहत यूनिट फंड में जोड़ा जाएगा। इसमें कोई अधिकतम प्रीमियम लिमिट नहीं है। (फाइल फोटो)
56
एलआईसी की यह पॉलिसी पूरी होने पर यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि दी जाएगी। पॉलिसी के 5 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक, इसमें से कुछ पैसा निकाला भी जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
एलआईसी की यह पॉलिसी कम से कम 3 महीने उम्र के बच्चे के नाम पर ली जा सकती है। 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग इस पॉलिसी को नहीं खरीद सकते। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos