LIC दे रहा है 150 रुपए की पॉलिसी में 19 लाख, पैसे जब चाहेंगे मिल जाएंगे वापस

बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई तरह की  पॉलिसी लाता रहता है। अभी हाल ही में एलआईसी की एक पॉलिसी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख कर लाई गई है। इस पॉलिसी का नाम 'न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान' ((LIC New Children's Money Back Plan) है। इस पॉलिसी में निवेश करने पर कई तरह के फायदे होते हैं। बता दें कि एलआईसी सरकारी क्षेत्र की ऐसी बीमा कंपनी है, जिस पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा है। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में जहां ज्यादातर सरकारी-गैर सरकारी कंपनियों को घाटे के दौर से गुजरना पड़ा, एलआईसी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई। एलआईसी का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। अब एलआईसी में ऑनलाइन सर्विसेस (Online Services) की भी शुरुआत हो चुकी है। इससे कस्टमर आसानी से प्रीमियम जमा करने के साथ दूसरे काम भी कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एलआईसी में निवेश किया गया पैसा सौ फीसदी सुरक्षित रहता है। इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। जानें एलआईसी की इस खास पॉलिसी के बारे में। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 8:51 AM IST
16
LIC दे रहा है 150 रुपए की पॉलिसी में 19 लाख, पैसे जब चाहेंगे मिल जाएंगे वापस
एलआईसी ( LIC) की यह पॉलिसी बच्चों के भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हर अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा, शादी और दूसरे खर्चों को लेकर निवेश करता है। इस पॉलिसी में इसका ध्यान रखा गया है कि बच्चों के भविष्य की जरूरतें इसमें किए जाने वाले निवेश से पूरी हो सकें। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी के 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' में अधिकतम 12 साल की उम्र के बच्चे के नाम पर बीमा की पॉलसी ली जा सकती है। इसमें न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार रुपए है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी मिलता है। (फाइल फोटो)
36
एलआईसी के 'न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान' का टर्म 25 साल का है। इसका मतलब है कि इस प्लान का मेच्योरिटी पीरियड 25 साल है। हालांकि, मनी बैक प्लान के तहत इसमें इंस्टॉलमेंट में भुगतान भी किया जाता है। (फाइल फोटो)
46
इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इन्श्योर्ड की 20-20 फीसदी राशि का भुगतान करती है। बाकी 40 फीसदी राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाता है। (फाइल फोटो)
56
इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इन्श्योर्ड की 20-20 फीसदी राशि का भुगतान करती है। बाकी 40 फीसदी राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाता है। (फाइल फोटो)
66
एलआईसी के इस मनी बैक प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर बीमा राशि के अलावा साधारण बोनस और अंतिम एक्स्ट्रा बोनस दिया जाता है। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं हो सकता। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos