LIC की इस पॉलिसी में रोज 160 रुपए लगा कर हासिल कर सकते हैं 23 लाख रुपए, साथ में टैक्स छूट और दूसरे फायदे

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। इसका नेटवर्क बड़े शहरों के साथ तमाम कस्बों और गांवों तक फैला हुआ है। एलआईसी की योजनाओं में निवेश करना हर लिहाज से अच्छा रहता है। इसमें पॉलिसी का टर्म पूरा होने यानी मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न तो मिलता ही है, साथ में किसी आपात स्थिति में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर उसकी फैमिली को आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है। एलआईसी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रकते हुए अलग-अलग पॉलिसी लाती रहती है। अब एलआईसी में ऑनलाइन (Online) भी पॉलिसी ली जा सकती है और प्रीमियम जमा कराया जा सकता है। एलआईसी में जमा किया गया पैसा हर हाल में सुरक्षित रहता है। बता दें कि एलआईसी की योजनाओं में जमा किए गए धन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक खास योजना के बारे में। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 7:16 AM IST / Updated: Jan 25 2021, 12:48 PM IST
16
LIC की इस पॉलिसी में रोज 160 रुपए लगा कर हासिल कर सकते हैं 23 लाख रुपए, साथ में टैक्स छूट और दूसरे फायदे
आजकल सभी लोगों के सामने रुपए-पैसे की दिक्कत बनी हुई है। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से हर वर्ग के लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है। ऐसे में, ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसी लेना सभी लोगों के लिए संभव नहीं है। इसे देखते हुए एलआईसी (LIC) कम प्रीमियम वाली एक ऐसी पॉलिसी शुरू की है, जिसमें कोई भी निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में रिटर्न भी अच्छा-खासा मिल रहा है। (फाइल फोटो)
26
एलआईसी (LIC) की इस न्यू मनी बैक पॉलिसी (New Money Back Policy) में टैक्स छूट सहित कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस पॉलिसी में रोजाना सिर्फ 160 रुपए जमा करने होते हैं। इस निवेश से पॉलिसी के मेच्योर होने पर 23 लाख रुपए हासिल किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
36
एलआईसी की न्यू मनी बैक पॉलिसी नॉन-लिंक्ड लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी है। इसमें गारंटीड रिटर्न के साथ बोनस भी मिलता है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें बीमा कराने वाले को हर 5 साल में मनी बैक, मेच्योरिटी में बेहतर रिटर्न और साथ ही टैक्स इन्श्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है। (फाइल फोटो)
46
एलआईसी की यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इस पॉलिसी में मिलने वाले ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस प्लान में अगर कोई 25 साल तक रोज 160 रुपए का निवेश करता है, तो मेच्योरिटी के बाद 23 लाख रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)
56
एलआईसी के इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र का कोई व्यक्ति ले सकता है। इस प्लान में हर पांच साल पर यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल और 20वें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। लेकिन यह तभी मिलता है, जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी तक जमा कर दिया जाए। (फाइल फोटो)
66
एलआईसी की इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर को बोनस दिया जाता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सीडेंटल डेथ का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा, मेच्योरिटी पर ब्याज जोड़ कर पूरी रकम का भुगतान किया जाता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos