कारों का कलेक्शन
गौतम सिंघानिया के लग्जरी कार कलेक्शन में फरारी 548, लोटस एलिस, होंडा एस 200 और लोम्बिर्गनी जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा भी कई बेशकीमती कारें उनके कलेक्शन में है। गौतम सिंघानिया को देश-विदेश की कोई भी कार पसंद आ जाए, उसे मंगवाने में वे देर नहीं करते।