कार रेसिंग के शौकीन हैं रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर गौतम सिंघानिया, अपने अरबपति बाप को ही घर से दिया था निकाल

बिजनेस डेस्क। भारत के टॉप बिजनेसमैन में गौतम सिंघानिया भी शामिल हैं। ये रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। गौतम सिंघानिया की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' के बाद देश का सबसे बड़ा दूसरा घर इनका ही है। गौतम सिंघानिया का घर 'जेके हाउस' एंटीलिया से ऊंचाई में बड़ा है। यह 37 फ्लोर का है। पहले यहां पर रेमंड का शोरूम था। गौतम सिंघानिया ने कुछ वर्ष पहले अपने पिता विजयपत सिंघानिया को कंपनी के साथ घर से भी बाहर निकाल दिया था। यह मामला मीडिया में काफी चर्चा में रहा। रेमंड की स्थापना गौतम सिंघानिया के दादा जी ने की थी और उसे देश में टॉप ब्रांड बनाने का काम उनके पिता विजयपत सिंघानिया ने किया। लेकिन अरबों रुपए का मालिक होने के बावजूद बेटे ने उन्हें घर से बाहर कर दिया। गौतम सिंघानिया को बचपन से ही कारों का शौक है। जब वे 18 साल के हुए, तब उनके पिता ने उन्हें पद्मिनी प्रीमियर 1000 गिफ्ट के तौर पर दी थी। गौतम सिंघानिया फार्म हाउस में पार्टियां करने के शौकीन हैं। खास तौर पर उन्हें कार रेसिंग का शौक है। उनके पास प्राइवेट जेट, याट, हेलिकॉप्टर और एक से बढ़ कर एक महंगी कारें हैं। कार रेसिंग इवेंट्स के लिए जो कारें भारत में ऐवेलेबल नहीं होतीं, उन्हें वे विदेशों से मंगवाते हैं। गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। गौतम सिंघानिया ने साल 2005 में खुद 'पॉइजन' नाम से एक नाइट क्लब खोला था। देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें।   

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 12:45 PM / Updated: Sep 20 2020, 12:53 PM IST
112
कार रेसिंग के शौकीन हैं रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर गौतम सिंघानिया, अपने अरबपति बाप को ही घर से  दिया था निकाल

कारों का कलेक्शन
गौतम सिंघानिया के लग्जरी कार कलेक्शन में फरारी 548, लोटस एलिस, होंडा एस 200 और लोम्बिर्गनी जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा भी कई बेशकीमती कारें उनके कलेक्शन में है। गौतम सिंघानिया को देश-विदेश की कोई भी कार पसंद आ जाए, उसे मंगवाने में वे देर नहीं करते। 

212

पत्नी नवाज के साथ
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज पारसी हैं, जिनसे एक नाइट क्लब में उनकी मुलाकात हुई थी। 8 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की। शादी में कई अड़चनें आईं। नवाज के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा।   

312

मुकेश अंबानी के यहां शादी की पार्टी में
गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी की यह तस्वीर उस वक्त की है, जब वे मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। फोटोग्राफरों के रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने यह तस्वीर क्लिक करवाई। 

412

बेहद ग्लैमरस है लाइफस्टाइल
गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर, 1965 को हुआ। उनके पिता का नाम विजयपत सिंघानिया और मां का नाम आशाबाई सिंघानिया है। व्यापारिक साम्राज्य को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा। अरबों का बिजनेस एम्पायर उन्हें एक तरह से विरासत में मिला। गौतम सिंघानिया की लाइफस्टाइल बड़े से बड़े स्टार को भी मात देने वाली है। 

512

सबसे महंगी याट के हैं मालिक
गौतम सिंघानिया उन चुनिंदा बिजनेसमैन मे से एक हैं, जिनके पास प्राइवट जेट और याट हैं। उनके पास दो याट 'मूनरैकर' (Moonracker) और 'अशीना' (Ashena) हैं। मूनरैकर दुनिया की सबसे महंगी याट्स में से एक है। 

612

कार रेसिंग के कराते हैं आयोजन
गौतम सिंघानिया अपनी कंपनी की ओर से कार रेसिंग के आयोजन कराते हैं। वे खुद कार रेसिंग में हिस्सा लेते हैं। कार रेसिंग के आयोजनों के जरिए उन्होंने अपनी कंपनी रेमंड को दुनिया भर में मशहूर कर दिया।

712

कार रेसिंग में जीता अवॉर्ड
एक कार रेसिंग के आयोजन में अवॉर्ड जीतने के बाद गौतम सिंघानिया फोटोग्राफरों को पोज देते हुए। ये रेमंड कपंनी के बैनर तले कार रेसिंग के आयोजन करवाते हैं और खुद भी एक मशहूर ड्राइवर हैं। इनके दोस्त विजय माल्या भी कार रेसिंग के शौक के लिए जाने जाते हैं। 

812

अवॉर्ड के साथ गौतम सिंघानिया
कार रेसिंग में गौतम सिंघानिया को अक्सर अवॉर्ड मिलते रहते हैं। एक कार रेसिंग इवेंट के बाद अवॉर्ड के साथ गौतम सिंघानिया।

912

कार रेसिंग से रेमंड का फैला दुनिया में नाम
गौतम सिंघानिया खुद कार रेसिंग में हिस्सा लेते हैं। रेमंड के बैनर तले जब ये कार रेसिंग के आयोजन करवाते हैं, तो उसे वर्ल्ड मीडिया में कवरेज मिलती है। इससे कंपनी की जोरदार ब्रांडिंग होती है। 

1012

पत्नी के साथ डाला वोट
विजय सिंघानिया एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं। इनकी एक झलक पाने और उसे कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया के फोटोग्राफर मौके की तलाश में रहते हैं। यह फोटो तब की है, जब गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी के साथ वोट देकर बाहर निकल रहे थे। 

1112

पिता को ही निकाला घर से बाहर
गौतम सिंघानिया का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से बिजनेस को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पहले उन्होंने पिता को रेमंड ग्रुप के रिटायर्ड चेयरमैन पद से हटा दिया। उन्होंने पिता को बोर्ड मीटिंग में बुलाना भी बंद कर दिया। हद तो तब हो गई जब विजयपत सिंघानिया ने बेटे पर खुद को घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब वे सड़क पर आ गए हैं और उनके पास रात बिताने के लिए सिर के ऊपर कोई छत नहीं है। यह मामला देश-विदेश के मीडिया में चर्चा में रहा। इसे लेकर कोर्ट में भी मामला दर्ज हुआ। 

1212

सुपर कार शो में
एक सुपर कार शो में गौतम सिंघानिया दुनिया की एक बेशकीमती कार के साथ पोज दे रहे हैं। गौतम सिंघानिया का ज्यादा वक्त कार रेसिंग के आयोजनों, नाइट क्लबों में मौज-मस्ती और फार्म हाउस पार्टियों में बीतता है। बॉलीवुड के कई स्टार इन पार्टियों में शामिल होते हैं। गौतम सिंघानिया की बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी दोस्ती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos