आपके पास है यह अकाउंट तो जल्द करा लें Aadhaar से लिंक, 1 लाख रुपए से ज्यादा का होगा फायदा

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने उन लोगों के लिए जनधन खाते खुलवाए हैं, जिनकी आमदनी कम है। ये खाते जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं, लेकिन इनमें कई तरह के फायदे मिलते हैं। बैंकों में जनधन खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोले जाते हैं। इन खातों में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है। वहीं, सरकारी योजनाओं का लाभ इसी खाते में आता है। जनधन खाता खुलवाने पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड भी मिलता है। इसके अलावा ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। जनधन खाते के तहत खास सुविधा हासिल करने के लिए इसका आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक होना बहुत जरूरी है। अगर आपने अपने जनधन खाते को आधार कार्ड से लिंक कराते हैं, तो आपको 1 लाख रुपए से ज्यादा का लाभ हो सकता है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 7:19 AM IST / Updated: Apr 15 2021, 09:41 AM IST
17
आपके पास है यह अकाउंट तो जल्द करा लें Aadhaar से लिंक, 1 लाख रुपए से ज्यादा का होगा फायदा
जनधन खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने पर आपको इन्श्योरेंस की सुविधा मिलती है। यह इन्श्योरेंस करीब 1.3 लाख रुपए का होता है। अगर आपने जनधन काते को आधार से लिंक नहीं कराया, तो यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी। (फाइल फोटो)
27
जनधन खाता खुलवाने पर कस्टमर को रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसमें करीब 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है। वहीं, अगर यह खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं हो तो दुर्घटना बीमा की सुविधा नहीं मिलती। (फाइल फोटो)
37
साफ है कि आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर 1 लाख रुपए का नुकसान दुर्घटना की स्थिति में होगा, वहीं 30 हजार रुपए का एक्सीडेंटल डेथ कवर भी नहीं मिलेगा। इसलिए अपने खाते को जितनी जल्दी हो, आधार कार्ड से लिंक करवा लें। (फाइल फोटो)
47
जनधन खाता बैंक जाकर आधार से लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए बैंक में आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और अपना पासबुक ले जाना होगा। वहीं, कई बैंक अब मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक करते हैं। (फाइल फोटो)
57

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में जनधन खाता खुलवाने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में जाकर UID आधार नंबर खाता नंबर लिखकर 567676 पर भेज सकते हैं। इसके बाद जनधान खाता आधार से जुड़ जाएगा। (फाइल फोटो)

67
इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके आधार और बैंक में दिया गया मोबाइल नंबर एक हो। इसके अलग-अलग होने पर आधार बैंक अकाउंट तो लिंक नहीं होगा। इसके अलावा आप अपने नदीकी एटीएम से भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
77
प्रधानमंत्री जनधन खाते पर कस्टमर्स को 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) अकाउंट आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए। जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता हैं। (फाइल फोटो
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos