बिजनेस डेस्क। आज यानी एक अक्टूबर से आम नागरिकों से जुड़े कई नियमों में फेरबदल किया गया है। आज यानि 1 अक्टूबर से होने वाले बदलावों में रुपये-पैसों के लेनदेन और शेयर बाजार में ट्रेडिंग के साथ-साथ बैंकिग सिस्टम से भी जुड़े हुए हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा। अक्टूबर महीने जो नियम बदल रहे हैं वो बैंक, वेतन, पेंशन, रसोई गैस की कीमतों से लेकर जुड़े हुए हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन से बदलाव आज यानि 1 अक्टूबर से हो रहे हैं।