ये हैं 3 बड़े प्राइवेट बैंकों के बैंकर, इस शख्स को मिली सबसे ज्यादा सैलरी; शेयर्स में 'हिस्सा' भी लिया

बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ सालों में भारत में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों का काफी विस्तार हुआ है। प्राइवेट बैंकों ने लोगों को अचछी सुविधाएं देनी शुरू की हैं। इससे लोगों का भरोसा इनमें बढ़ा है। प्राइवेट बैंकों में सबसे मजबूत स्थिति फिलहाल HDFC बैंक की है। इसके अलावा ICICI बैंक,  Axis बैंक  और कोटक महिंद्रा बैंक भी सबसे आगे की कतार में बने हुए हैं। इन बैंकों के कर्मचारियों और अफसरों का वेतन सरकारी बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा रहता है। उन्हें सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं। जहां तक इन बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स और सीईओ का सवाल है, उन्हें इतनी ज्यादा सैलरी मिलती है कि उसका अंदाज आम लोग नहीं कर सकते। जानते हैं भारत के 3 टॉप प्राइवेट बैंकों के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर्स की सैलरी के बारे में।

 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 8:18 AM IST

15
ये हैं 3 बड़े प्राइवेट बैंकों के बैंकर, इस शख्स को मिली सबसे ज्यादा सैलरी; शेयर्स में 'हिस्सा' भी लिया

HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी
पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा वेतन और भत्ता पाने वाले बैंकर्स में  HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी रहे। बीते वर्ष उनकी सैलरी और दूसरे लाभ 38 फीसदी बढ़ कर 18.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी को निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने में आदित्य पुरी की सबसे बड़ी भूमिका रही है। 

25

वेतन-भत्ते के अलावा मिले शेयर भी
HDFC बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य पुरी को पिछले साल बैंक के शेयर से 161.56 करोड़ रुपए अलग से मिले। 2018-19 में उन्हें शेयर के विकल्प के रुप में 42.20  करोड़ रुपए मिले थे। आदित्य पुरी इस साल अक्टूबर में 70 साल के हो जाएंगे और रिटायरमेंट ले लेंगे।

35

ICICI बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर
ICICI बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संदीप बख्शी हैं। पिछले वित्त वर्ष में इन्हें 6.31 करोड़ रुपए वेतन और भत्तों के रूप में मिले। बैंक की सालाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। 

45

Axis बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर
Axis बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमिताभ चौधरी हैं। बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ चौधरी को 2019-20 में कुल 6.01 करोड़ रुपए वेतन और भत्तों के रूप में मिले। 2018-19 की अंतिम तिमाही में उन्हें 1.27 करोड़ रुपए वेतन और भत्तों के रूप में मिले थे। 

55

कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक का वेतन घटा
कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक के वेतन में पिछले वित्त वर्ष में गिरावट आई। उनके पास बैंक की 26 फीसदी हिस्सेदारी भी है। बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में उदय कोटक का कुल वेतन 2.97 करोड़ रुपए था, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में मिले वेतन 3.52 करोड़ रुपए से 18 फीसदी कम है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos