टॉप सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और Infosys को सबसे ज्यादा फायदा

Published : Mar 29, 2020, 05:43 PM ISTUpdated : Mar 29, 2020, 08:54 PM IST

बिजनेस डेस्क: बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप)के लिहाज से देश की 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से सात की बाजार हैसियत में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,23,039.72 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) रही। बीते सप्ताह जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई वहीं भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी नुकसान में रहीं।  

PREV
17
टॉप सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और Infosys को सबसे ज्यादा फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,215.96 करोड़ रुपये उछलकर 2,78,339.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आरआईएल की बाजार हैसियत 28,716.88 रुपये बढ़कर 6,75,448.95 करोड़ रुपये हो गई।
27
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,741.80 करोड़ रुपये बढ़कर 2,67,353.25 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का एमकैप 19,007.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,63,336.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
37
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,544.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,264.84 करोड़ और टीसीएस की बाजार हैसियत 7,729.91 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,408.68 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 83.35 करोड़ रुपये बढ़कर 3,03,805.48 पर पहुंच गया।
47
वहीं दूसरी तरफ आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,549.67 करोड़ रुपये घटकर 2,00,240.45 करोड़ रुपये पर आ गया।
57
इसी प्रकार, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,092.22 करोड़ रुपये घटकर 2,44,899.97 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 3,624.58 करोड़ रुपये घटकर 2,20,128.56 करोड़ रुपये पर आ गया।
67
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस अव्वल रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।
77
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100.37 अंक की बढ़त के साथ 29,815.59 अंक पर पर बंद हुआ।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories