नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने सोमवार यानी 30 सितंबर को अपनी सबसे सस्ती एसयूवी कार एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। मारुति ने इस मिनी एसयूवी को उस समय लॉन्च किया है। जब देश के ऑटो मार्केट की मांग में गिरावट देखी जा रही है। बाजार में कार की मांग में कमी आने के बाद वाहन निर्माता कंपनियां भी सस्ती कारों को पेश करने की तरफ ध्यान दे रही हैं। बता दें कि मारुति की इस छोटी एसयूवी की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी। S-Presso के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में मारुति फ्यूचर-एस नाम से पेश किया गया था। मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर्स में उपलब्ध है।