2018-19 में 13.7 करोड़ थी सैलरी
वित्त वर्ष 2018-19 में आदित्य पुरी की सालाना सैलरी 13.7 करोड़ थी। इस तरह, उनके पैकेज में एक साल में 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। पिछले वित्त वर्ष में उन्होंने 161 करोड़ रुपए के शेयर भी भुनाए। इस तरह, उनके पास कुल 180 करोड़ रुपए आए।