पासवर्ड सेटअप करें
अपने मोबाइल फोन पर हैंडसेट मेन्यू को एक्सेस करने के लिए पिन या पासवर्ड सेटअप जरूर कर लें। अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को रजिस्टर या अपडेट कर लें, जिससे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के अलर्ट मिलते रहें। इसके अलावा, मैसेज में आए किसी ऐसे URL को नहीं फॉलो करें, जिसके बारे में पूरी जानकारी नहीं हो।
(फाइल फोटो)