सरकार ने टेलीकॉम फील्ड में बदले नियम: अब घर बैठे ऐसे मिलेगा आपको नया सिम, देना पड़ेगा केवल 1 रुपया

नई दिल्ली. सरकार ने टेलीकॉम में ई-केवाईसी (E-KYC) के लिए नियम जारी कर दिए हैं। अब ग्राहकों को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए दुकान या सर्विस सेंटर जाने की  जरूरत नहीं होगी। कस्टमर घर बैठे सिम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह टेलीकॉम सेक्टर में हो रहे उन सुधारों का हिस्सा है जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने 15 सितंबर को मंजूरी दी थी। बता दें कि हाल ही में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 'टेलीकॉम के फील्ड में सुधारों का उद्देश्य हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए विश्व स्तरीय इंटरनेट और टेलीफोन-सम्पर्क (टेली-कनेक्टिविटी) प्रदान करना है। अब दूरसंचार सुधारों की शुरुआत करने के लिए कई आदेश जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये नियम।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2021 7:26 AM IST / Updated: Sep 22 2021, 12:57 PM IST

15
सरकार ने टेलीकॉम फील्ड में बदले नियम: अब घर बैठे ऐसे मिलेगा आपको नया सिम, देना पड़ेगा केवल 1 रुपया

वर्तमान में किसी भी ग्राहक को नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने या उस कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड करवाने उसके इसके विपरीत मोबाइल कनेक्शन का रूपांतरण करवाने के लिए केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना लिए पड़ता है और इसके प्रमाण पत्र के रूप में पहचान और पते के मूल दस्तावेजों के साथ बिक्री केंद्र पर जाना पड़ता है। हाल के दिनों में ऑनलाइन सेवा वितरण एक स्वीकार्य मानदंड बन गया है और अधिकांश ग्राहक सेवाओं को ओटीपी प्रमाणीकरण के साथ इंटरनेट के माध्यम से प्रस्तुत  किया जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा और व्यवसाय करने में आसानी के लिए कोविड के इस काल में संपर्क रहित सेवाओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

25

इसके लिए यदि आधार का उपयोग किया जा रहा है और भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनसांख्यिकीय विवरण प्राप्त किए जा रहे हैं तो  ऐसे में ग्राहक की सहमति अनिवार्य कर दी गई है।

35

देना पड़ेगा 1 रुपया
नए मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए आधार पर आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है। आधार कार्ड से प्रत्येक कस्टमर का प्रमाणीकरण करने के लिए 1 रुपया देना पड़ेगा। यह एक पूर्णरूपेण कागज रहित (पेपरलेस) और डिजिटल प्रक्रिया है। जिसमें ग्राहक के फोटो के साथ उसका जनसांख्यिकीय विवरण दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण  (यूआईडीएआई) से ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है।
 

45

खुद करें KYC
इस प्रक्रिया में ग्राहकों को एक ऐप/पोर्टल आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम मोबाइल कनेक्शन जारी किया जाता है जिसमें ग्राहक घर/कार्यालय से ही मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है और यूआईडीएआई द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप अथवा डिजिलॉकर से सत्यापित दस्तावेजों का उपयोग करके उसके दरवाजे पर सिम पहुंचाया  जा सकता है।

55

प्रीपेड से पोस्टपेड में मोबाइल अथवा उसके विपरीत कनेक्शन का ओटीपी आधारित रूपांतरण
ओटीपी आधारित रूपांतरण प्रक्रिया का कार्यान्वयन एक ग्राहक को अपने मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड में और इसके विपरीत घर/कार्यालय में ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से परिवर्तित करने में सक्षम बनाता है। इस बारे में विस्तृत आदेश दूरसंचार विभाग (डीओटी) की वेबसाइट https://dot.gov.in/relatedlinks/telecom-reforms-2021) पर अपलोड कर दिए गए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos