नई दिल्ली. सरकार ने टेलीकॉम में ई-केवाईसी (E-KYC) के लिए नियम जारी कर दिए हैं। अब ग्राहकों को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए दुकान या सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। कस्टमर घर बैठे सिम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह टेलीकॉम सेक्टर में हो रहे उन सुधारों का हिस्सा है जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने 15 सितंबर को मंजूरी दी थी। बता दें कि हाल ही में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 'टेलीकॉम के फील्ड में सुधारों का उद्देश्य हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए विश्व स्तरीय इंटरनेट और टेलीफोन-सम्पर्क (टेली-कनेक्टिविटी) प्रदान करना है। अब दूरसंचार सुधारों की शुरुआत करने के लिए कई आदेश जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये नियम।