बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी की वजह से कई कामों में परेशानी आई है। इस समय खास तौर पर सभी टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को लेकर परेशान हैं। समय पर इनकम टैक्स भरने की चिंता सबों को होती है। इस बार कोरोना महामारी की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई है। इसके साथ ही विभाग ने टैक्स में छूट पाने के लिए इन्वेस्टमेंट की लास्ट डेट भी बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है। इसके साथ ही, विभाग ने कई तरह के बदलाव किए हैं। जानते हैं इन बदलावों के बारे में।