धीरूभाई की पार्टी में आई थीं इंदिरा गांधी
1980 में लोकसभा चुनाव के बाद धीरूभाई अंबानी ने एक पार्टी की थी, जिसमें इंदिरा गांधी भी आई थीं। कहा जाता है कि अंबानी का एक लाइसेंस रुका हुआ था, उसके लिए आर. के. धवन ने खुद जॉइंट सेक्रेटरी को फोन किया था और पूछा था कि लाइसेंस क्यों रुका हुआ है। दूसरे बिजनेसमैन कहते हैं कि अंबानी ने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हर तरह का तरीका अपनाया, लेकिन सच्चाई यह है कि उस जमाने में दूसरे उद्योगपति जो नहीं कर पाए, वह करने में धीरूभाई सफल रहे।