टाटा ग्रुप की 28 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। इनमें से सिर्फ एक ही शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना किया. कोरोना वायरस से दौर में यह समूह काफी फीका नजर आया है। इसका कुल मार्केटकैप 10.61 लाख करोड़ रुपये था, जो मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप से अधिक है।
टाटा समहू की टायो रोल्स, टाटा केमिकल्स, नेल्को, टीआरएफ, टाटा कॉफी, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, रैलीज इंडिया, टाटा एल्क्सी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) और टाटा मोटर्स ने 40 से 80 फीसदी तक की तेजी दिखाई है। टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मार्केटकैप भी 7.68 लाख करोड़ रुपयये रही, कंपनी ने महज 20 फीसदी तक की तेजी दिखाई, जिसकी वजह से पूरे ग्रुप का मार्केटकैप 22 फीसदी तक बढ़ा है।