मुकेश अंबानी की बेटी ईशा शादी के बाद रहती हैं यहां, किसी भी मामले में नहीं है एंटीलिया से कम

मुंबई। एंटीलिया दुनियाभर में मशहूर है। हो भी क्यों न। ये रिहाइश एशिया के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी की है। 27 मंजिला इमारत दुनिया के पांच सबसे कीमती रिहाइशी इमारतों में भी शुमार है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा भी मां नीता अंबानी, भाइयों आकाश और अनंत अंबानी के साथ रहती थीं। मगर दिसंबर 2018 में आनंद पीरामल से शादी के बाद ईशा अंबानी एंटीलिया से ससुराल चली गईं।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 12:15 PM IST

111
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा शादी के बाद रहती हैं यहां, किसी भी मामले में नहीं है एंटीलिया से कम
हालांकि शादी के बाद सास ससुर की ओर से गिफ्ट में मिला ईशा अंबानी का घर भी कम लाजवाब नहीं है। ईशा-आनंद पीरमल के इस घर का नाम गुलिता है। आज की तारीख में गुलिता की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
211
ईशा-आनंद की शादी के बाद 50,000 स्क्वायरफीट में बने इस मेंशन की इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई थी। ये सी फेसिंग रिहायशी इमारत मुंबई में वर्ली के सबसे बेहतरीन लोकेशन पर है।
311
डायमंड थीम पर बनी इस शानदार इमारत को पीरामल ने 2012 में हिंदुस्तान लीवर से खरीदा था। कहते हैं कि ये डील 450 करोड़ रुपये में पूरी हुई थी। आज के मार्केट वैल्यू के हिसाब से अब इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
411
बीएमसी के अप्रूवल के बाद ईशा-आनंद पीरामल की शादी से पहले 1,000 लोगों ने मिलकर इस इमारत को रेनोवेट किया था। 1 दिसंबर 2018 को इमारत पूरी तरह से तैयार हुई थी और 2 दिसंबर को यहां भव्य पूजा का आयोजन हुआ था।
511
12 दिसंबर 2018 को ईशा और आनंद की शादी हुई। शादी के बाद आनंद के पिता अजय और स्वाती पीरामल ने बहू ईशा को ये घर तोहफे में दिया था।
611
ईशा-आनंद के घर गुलिता में शानदार इंटीरियर का काम हुआ है। हालांकि पांच मंज़िला "गुलिता" एंटीलिया जितना ऊंचा तो नहीं मगर किसी लग्जरी और खूबसूरती के मामले में एंटीलिया से बिल्कुल भी कम नहीं है।
711
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा-आनंद के पांच मंज़िला घर में ज़्यादातर डेकोरेशन प्रोडक्ट इम्पोर्टेड है। घर में कई लाउंज के साथ एक बड़ा स्वीमिंग पूल, तीन बेसमेंट हैं।
811
ईशा-आनंद के घर में कई मल्टी परपज रूम के साथ एक डायमंड रूम भी है। घर के बेसमेंट में एक लान, गार्डन और मल्टी परपज रूम बने हैं।
911
हर फ्लोर पर कई लाउंज एरिया हैं। नौकरों के रहने के लिए भी हर फ्लोर पर सर्वेंट क्वार्टर बनाए गए हैं। पहले फ्लोर पर दो ओपन बालकनी हैं। घर के अंदर बने पार्किंग में कम से कम 20 लग्जरी कारों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।
1011
ईशा-आनंद के घर का काम 3D मॉडलिंग टूल का इस्तेमाल करते हुए किया गया है। अप्रैल 2019 में ईशा ने अपने इस घर में एक पार्टी की थी जिसमें उनकी फ्रेंड प्रियंका चोपड़ा, परिनीति, तमन्ना दत्त, श्रीष्टि बहाल आर्या और राधिका मर्चेंट शामिल हुई थी। तब प्रियंका ने ईशा के इस घर की तारीफ की थी।
1111
डायमंड थीम पर बनी इस शानदार इमारत की जगह को पीरामल ने 2012 में हिंदुस्तान लीवर से खरीदा था। कहते हैं कि ये डील 450 करोड़ रुपये में पूरी हुई थी। आज के मार्केट वैल्यू के हिसाब से अब इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos