कितनी है मुकेश अंबानी की संपत्ति
फोर्ब्स की लिस्ट में 70.10 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी सातवें नंबर पर हैं। उनके बाद वॉरेन बफे, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन का नाम है। 89 साल के वॉरेन बफे दुनिया के बड़े दानदाताओं में गिने जाते हैं। साल 2006 से उन्होंने बर्कशआयर हैथवे इंक के 37 अरब डॉलर से भी ज्यादा के शेयर दान कर दिए हैं।