मत करें हॉलमार्क की अनदेखी
ज्यादातर लोग गोल्ड खरीदते वक्त हॉलमार्क की अनदेखी करते हैं। बीआईएस (BIS) हॉलमार्क गोल्ड के शुद्ध होने की गांरटी होता है। इसलिए बिना हॉलमार्क वाली जूलरी नहीं खरीदें। गोल्ड कॉइन खरीदते वक्त भी जांच लें कि वह BIS सर्टिफाइड हो। किसी भी गोल्ड आइटम पर पांच चीजें मार्क होती हैं- BIS लोगो, प्योरिटी या फाइननेस दर्शाने वाला नंबर जैसे 22 कैरेट या 916, एसेइंग या हॉलमार्किंग सेंटर का लोगो, मार्किंग की साल और ज्वैलर्स आइडेंटिफिकेशन नंबर। BIS की ओर से यह घोषणा की जा चुकी है कि सिर्फ 22, 18 और 14 कैरेट वाली गोल्ड जूलरी पर ही उसकी हॉलमार्किंग होगी। यह नियम 1 जनवरी, 2017 से लागू हो गया है।
(फाइल फोटो)