बर्थडे पर मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था 370 करोड़ का जेट, ऐसी लाइफ जीती हैं नीता

Published : Nov 01, 2019, 12:13 PM ISTUpdated : Nov 01, 2019, 07:29 PM IST

मुंबई. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की कतारों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस वर्ल्ड में जितने फेमस हैं तो वहीं पत्नी नीता अंबानी सोशल लाइफ में उतनी ही एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, नीता बेहद महंगी लाइफ जीती हैं। इसके साथ ही पति द्वारा  44 वें बर्थडे पर गिफ्ट किया  90 करोड़ का एयरबस-319 जेट भी है।

PREV
17
बर्थडे पर मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था 370 करोड़ का जेट, ऐसी लाइफ जीती हैं नीता
मुंबई. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की कतारों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस वर्ल्ड में जितने फेमस हैं तो वहीं पत्नी नीता अंबानी सोशल लाइफ में उतनी ही एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, नीता बेहद शानदार लाइफ जीती हैं। इसके साथ ही पति द्वारा 44 वें बर्थडे पर गिफ्ट किया 90 करोड़ का एयरबस-319 जेट भी है।
27
फैशन लेडी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी के पास 40 लाख की साड़ी है। ये साड़ी चेन्नई सिल्क के डायरेक्टर शिवालिंगम ने डिजाइन की है। इस साड़ी में खास बात यह है, इसका नाम है 'विवाह पातु', जो भारत के जाने-माने आर्ट आइकॉन राजा रवि वर्मा की पेटिंग से प्रेरित है। बताया गया है कि साड़ी की कढ़ाई के लिए सोने के तारों का इस्तेमाल किया गया था।
37
रिपोर्ट्स की माने तो, नीता के 44 वें बर्थडे पर हसबैंड मुकेश अंबानी ने उन्हें एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था। इस एयरबस-319 जेट में केबिन्स, स्काई बार, फैंसी शॉवर्स, म्यूजिक सिस्टम, गेम कन्सोल, सेटेलाइट टीवी और वायरलेस कम्यूनिकेशन जैसी अत्याधुनिक फैसिलिटी भी मौजूद है। इस जेट की कीमत करीब 390 करोड़ रुपए आंकी गई है।
47
नीता अंबानी को बैग्स का काफी शौक है। उनके पास वर्ल्ड के मशहूर बैग ब्रांड 'बिर्किन' के बैग्स हैं। इसके अलावा दुनिया के कुछ और महंगे ब्रांड्स के हैंडबैग्स जैसे चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू केरी भी उनके कलेक्शन में शामिल हैं। रिपोर्ट की माने तो बिर्किन के एक बैग की कीमत ही करीब 13 लाख रुपए है। इसके अलावा नीता अंबानी को स्टाइलिश जूतों का बेहद शौक है। कहा जाता है कि नीता अंबानी की ड्रेस, उनके जूते कभी भी रिपीट नहीं होते हैं।
57
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस वर्ल्ड में जितने फेमस हैं तो वहीं पत्नी नीता अंबानी सोशल लाइफ में उतनी ही एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं, नीता बेहद महंगी लाइफ जीती हैं।
67
नीता अंबानी के पास मौजूद 40 लाख की साड़ी में एमरल्ड, रूबी, पुखराज, पर्ल और कैट आई जैसे रत्नों का भी प्रयोग किया गया है। कहा जाता है कि इस साड़ी को कांजीवरम की कुशल 36 महिला कारीगरों ने मिलकर इस साड़ी को तैयार किया था। साड़ी का वजन करीब 8 किलो है और इसे बनाने में 1 साल से ज्यादा का समय लगा था। ये साड़ी उन्होंने फरवरी, 2015 में एक फंक्शन दौरान पहनी थी। माना जाता है कि उनकी यह साड़ी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज की गई है।
77
डेली पोस्ट द्वारा किए गए दावे के मुताबिक, नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे महंगा फोन है। इस 'फाल्कन सुपरनोवा आइफोन 6 पिंक डायमंड' फोन की पूरी बॉडी 24 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड से बनी है। इसके अलावा इसके बैक में पिंक डायमंड भी जड़े होने की बात सामने आई। हालांकि बाद में नीता अंबानी की कंपनी के प्रवक्ताओं ने महंगे फोन को लेकर सामने आई रिपोर्ट को बुरी तरह खारिज हो गई हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories